Sachin Tendulkar, 3 Indian batsman who scored most runs on New Zealand soil| वनइंडिया हिंदी

2020-02-14 35

India and New Zealand will meet each other in upcoming Test Series. First Match of test series will be played in Wellington. After a gap of years, Both the teams will face each other in New Zealand. Last Time, India toured New Zealand under MS Dhoni's captaincy in Test Series. Also, Host beat India by 1-0. Here are three batsman who has scored most runs against New Zealand in New Zealand.

टी20 और वनडे सीरीज के बाद अब भारत और न्यूजीलैंड की टीमें टेस्ट सीरीज में आमने-सामने होंगी. 21 फरवरी से भारत और न्यूजीलैंड के बीच वेलिंग्टन में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. इससे पहले टी20 सीरीज खेली गयी थी. जहाँ, पांच मैचों की इस सीरीज में भारत ने मेजबान टीम को 5-0 से हरा दिया. इसके बाद वनडे सीरीज में शानदार वापसी करते हुए न्यूजीलैंड ने भारत को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया. यानी कि दो सीरीज में दोनों टीमों ने अपना हिसाब चुकता कर लिया है. अब असली जंग टेस्ट सीरीज में देखने को मिलेगी. आपको बता दें, पांच साल के लंबे अंतराल के बाद न्यूजीलैंड में कोई टेस्ट सीरीज टीम इंडिया खेलने वाली है.

#TeamIndia #INDvsNZ #ViratKohli